पद्मावती मंत्र से घर में
हमेशा पाएं सुख-समृद्धि
मंत्रों का जाप करने से मनुष्य
को आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है। निष्ठा और विधिपूर्वक करने से इच्छित फल भी
प्राप्त होता है। शुक्रवार के दिन विशेष रूप से इस पद्मावती मंत्र का जाप करें।
ॐ नमो भगवती पद्मावती सर्वजन
मोहनी,
सर्व कार्य करनी, मम विकट संकट
हरणी,
मम मनोरथ पूरणी, मम चिंता
चूरणी नमों।
ॐ ॐ पद्मावती नम स्वाहा:।
इस उपरोक्त पद्मावती मंत्र की
एक माला प्रतिदिन आंतरिक भाव से जपने से मनुष्य को रोजगार और अपार धन की प्राप्ति
होती है।
No comments:
Post a Comment